सिडनी: टीम इंडिया के क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए माफी मांगी है. उन्होंने अपने जवाब में कहा कि वह टीवी शो पर महिलाओं के खिलाफ की गई उन टिप्पणियों के लिये ‘विनम्रतापूर्वक माफी मांगते हैं’, जिन्हें सेक्सिस्ट और स्त्री विरोधी करार दिया गया. गौरतलब है कि नोटिस का जवाब देने के लिए हार्दिक को 24 घंटे का समय दिया गया था. अपने जवाब में हार्दिक पंड्या ने कहा कि उन्हें महसूस नहीं हुआ कि उनकी टिप्पणी असभ्य मानी जाएगी. उनके जवाब की एक प्रति PTI के पास है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मैंने एक चैट शो पर शिरकत की जिसमें मैंने यह महसूस किये बिना कुछ बयान दिये कि इन्हें अपमानजनक करार दिया जाएगा और इससे दर्शकों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी. इसके लिये मैं विनम्रतापूर्वक माफी मांगता हूं.
‘ भारतीय टीम में ऑलराउंडर की हैसियत से खेलने वाले पंड्या ने कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि इसमें मेरा इरादा किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह से आहत करने या समाज के किसी भी वर्ग को किसी भी तरह खराब तरीके से पेश करने का नहीं था. मैंने ये बयान शो के दौरान बातचीत करते हुए दे दिये और मुझे नहीं पता था कि इन बयानों को आपत्तिजनक पाया जायेगा.’ 25 साल का यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिये इस समय सिडनी में है. उन्होंने कहा कि वह इस तरह का बर्ताव दोबारा नहीं दोहराएंगे. उन्होंने कहा, ‘आश्वस्त रहिये, मैं बीसीसीआई का बहुत सम्मान करता हूं और इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा नहीं हो, इसके लिये पूरे विवेक का इस्तेमाल करूंगा. पता चला है कि पंड्या ने भारतीय टीम प्रबंधन और यहां अपने साथियों से माफी मांग ली है. इस शो पर उनके साथी लोकेश राहुल ने भी शिरकत की, हालाकि वह महिलाओं और रिश्तों पर पूछे गये सवालों पर अधिक संयमित दिखे.