टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी लंदन में सफल रही। पंड्या पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर अपने फैंस को अपनी सर्जरी के बारे में बताया। पांड्या ने तस्वीर के साथ लिखा कि, सर्जरी सफल रही, सभी की दुआओं के लिए धन्यवाद। सर्जरी के बाद पंड्या को पांच महीने तक मैदान से दूर रहना पड़ सकता है। वह बांग्लादेश के खिलाफ भी टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप के बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे से भी आराम दिया गया था। वहीं इस साल की शुरुआत में इस चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए थे। हार्दिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुई टी 20 सीरीज का हिस्सा थे, हालंकि उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। इसी दौरान उनका पुराना दर्द फिर से उभर आया। पीठ के निचले हिस्से में उन्हें यह चोट पिछले साल सितंबर में एशिया कप के दौरान लगी थी, हालांकि चोट के फिर से उभरने से पहले वह आईपीएल और वर्ल्ड कप में भी खेले थे। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 11 टेस्ट, 54 वनडे और 40 टी-20 खेले हैं, अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के दौरान वह भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी हो सकते हैं।
हार्दिक पांड्या की पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी रही सफल, लेकिन अभी मैदान से रहना पड़ेगा दूर
Loading...