नई दिल्ली: ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पूरी दुनिया को साफ संदेश है कि यह ‘न्यू इंडिया’ हमारे देश को सुरक्षित और संगठित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. अमित शाह ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को धन्यवाद देते हैं कि उनकी वजह से आज पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में साथ खड़ी है. गौरतलब है कि अमेरिका में टेक्सास के शहर ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी’ भारत के समय के हिसाब से रात के बाद ख़त्म हुआ. इस कार्यक्रम में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी शामिल हुए और अपने भाषण में कहा कि दोनों देश कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद का मिलकर सामना करेंगे. उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा कि सब जानते हैं कि आंतकवाद को पालने पोसने में कौन सा देश है. एक बात जिससे शायद लोगों को और ख़ासकर राजनयिकों को हैरानी है वह यह थी कि प्रधानमंत्री ने एक तरह से ट्रम्प को अपना समर्थन देते हुए कहा कि अबकी बार ट्रम्प सरकार. वहीं पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से कहा कि आपने पूछा ‘हाउडी मोदी?…तो मेरा जवाब है कि भारत में सब अच्छा है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हम भारत और अमेरिकी सेना के जवानों का सम्मान करते हैं जो हमारी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए साझा प्रयास कर रहे हैं. इस्लामिक आतंकवाद से निर्दोष लोगों को हम मिलकर बचाएंगे.अपने नागरिकों की हिफ़ाज़त के लिए सीमा की सुरक्षा अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण है. भारत के लिए भी अपनी सीमा की सुरक्षा अहमियत रखती है.’
हाउडी मोदी कार्यक्रम पर अमित शाह ने कहा- यह ‘न्यू इंडिया’ हमारे देश को सुरक्षित और संगठित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा
Loading...