ब्रेकिंग:

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए अब घर बैठे कर सकेंगे आवेदन, एम परिवहन से लिंक हुआ सियाम एप

अशाेक यादव, लखनऊ। अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर डीलरों और दुकानदारों के शोरूम तक दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है।

वाहन स्वामी अब घर बैठे अतिरिक्त शुल्क देकर नया नंबर प्लेट मंगवा सकते हैं।

इसके लिए सियाम एप पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

एप में अलग से विकल्प निर्धारित कर दिया गया है।

प्रदेश के दस शहरों में अतिरिक्त शुल्क देकर घर बैठे नंबर की सुविधा ले सकते हैं।

इस सूची में गोरखपुर भी शामिल है।

नई व्यवस्था के तहत शासन ने सियाम एप का लिंक एम वाहन वेबसाइट से भी जोड़ दिया है।

वाहन वेबसाइट खोलने पर सियाम की सुविधाएं भी मिलेंगी। 

यानी, वाहन स्वामी वेबसाइट या एप दोनों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा वाहन डीलर के यहां भी आवेदन का विकल्प रखा गया है।

फिलहाल, शासन ने निजी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के अनुसार एचएसआरपी लगवाने के लिए अलग- अलग समय निर्धारित कर दिया है। जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के अंत में जीरो या एक आता है उन्हें 15 जुलाई तक एचएसआरपी लगवाना होगा। जिन वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के अंत में दो या तीन आता है उन्हें 15 अक्टूबर तक नंबर प्लेट लगवाने का समय दिया गया है।जिन वाहनों के रजिट्रेशन नंबर के अंत में चार या पांच आता है उन्हें 15 जनवरी 2022 तक का समय दिया गया है।जिन वाहनों के पंजीकरण नंबर के अंत में छह या सात आता है उन्हें 15 अप्रैल 2022 तक नंबर प्लेट लगवाना होगा।

किसान नेता राकेश टिकैत की संपत्ति का खुलासा, जानिए कहां-कहां फैला है करोड़ों का कारोबार

इसी प्रकार पंजीकरण के अंत में आठ व नौ नंबर वाले वाहनों को सरकार ने 15 जुलाई 2022 तक का समय प्रदान कर दिया है।

बगैर एचएसआरपी के वाहनों का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाएगा।

समय सारणी के अनुसार एचएसआरपी न लगवाने वाले वाहनों का चालान कर पांच हजार रुपये तक का जुर्माना वसूला जा सकता है। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्याम लाल के अनुसार व्यवस्था को पूरी तरह से पारदर्शी बनाया जा रहा है।

हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया गया है।

वाहन स्वामी अपनी समस्याएं बता सकेंगे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com