गोरखपुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी व वॉयस रिकार्डर लगाने को लेकर सख्ती का असर दिखने लगा है। जिले के 211 परीक्षा केंद्रों में अधिकतर पर कैमरा व वॉयस रिकार्डर लगा दिये गए हैं। बाकी केंद्रों पर इन्हें लगाये जाने का कार्य अंतिम चरण में है। बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी तथा वॉयस रिकार्डर लगाने का निर्देश दिया है।
बीते दिनों जिलाधिकारी ने इसकी समीक्षा करते हुए केंद्र व्यवस्थापकों को इसके लिए कड़ी चेतावनी दी थी। केंद्र व्यवस्थापकों को सख्त निर्देश दिया गया था कि परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी व वॉयस रिकार्डर नहीं लगाये जाने पर परीक्षा केंद्र निरस्त करते हुए संबंधित केंद्र व्यवस्थापक के विरुद्ध कार्रवाई होगी। जिला प्रशासन की सख्ती का असर दिखने लगा है। जो परीक्षा केंद्र पैसों के अभाव में इसको लेकर असमर्थता जता रहे थे वे भी अब सीसीटीवी व वॉयस रिकार्डर लगाने लगे हैं। डीआईओएस कार्यालय के मुताबिक जिले के अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी तथा वॉयस रिकार्डर लग चुके हैं। दो-चार दिन में शत-प्रतिशत केंद्रों पर सीसीटीवी व वॉयस रिकार्डर लग जाएंगे। हर परीक्षा केंद्र पर इसका सत्यापन कराया जा रहा है।