फर्रुखाबाद। बीती रात हाई-वे पर स्थित मारुती शोरुम का ताला तोड़कर लाखों की नकदी चोरी कर ली गयी। पुलिस ने जाँच पड़ताल के बाद शोरूम के कैशियर सहित तीन को हिरासत में ले लिया। कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर नेकपुर पुल के मारुती का शोरुम है। बीती रात उसमे तिजोरी से लगभग 6 लाख की चोरी की गयी। सुबह जानकारी होने पर हेड एकाउंटेंट रामनिवास शर्मा निवासी भुडनगरिया आदि ने मौके पर पंहुच पुलिस को सूचना दी। घटना पर कोतवाली प्रभारी राजेश चौहान,फिल्ड यूनिट व डॉग स्कोट मौके पर आ गयी। उन्होंने जाँच पड़ताल की। पुलिस ने बीती रात सुरक्षा में तैनात गार्ड देवेन्द्र पुत्र रामकुमार यादव निवासी रानी खेडा हरपालपुर हरदोई, सुशील चन्द्र शर्मा निवासी जैतपुर जहानगंज के साथ ही कैशियर रहीश पाल निवासी मोहल्ला मिल्क मौज मुल्ला को हिरासत में ले लिया। कैशियर रहीश ने पुलिस को बताया कि शोरूम की पहली मंजिल में चेंबर के भीतर बनी तिजोरी में लगभग लगभग 10 लाख रूपये रखा था।
रहीश के अनुसार लगभग 4 लाख 68 हजार बीते दिन का कैश था और अन्य 6 लाख रूपये दो दिन के थे जो बैंक में जमा होने थे। चोरों ने शोरुम में तोड़फोड़ भी की। चोर ऊपर से 6 लाख रूपये चोरी कर ले गये। घटना की सूचना पर भीड़ लग गयी। एकाउंटेंट रामनिवास ने बताया की पीछे का शटर खराब था। जिसके माध्यम से चोर दाखिल हुए। शोरुम के पीछे पुलिस को एक रस्सी के साथ ही एक हथौड़ी रखी मिली। सुनियोजित तरीके से की गयी घटना में यह लग रहा था की जैसे बहुत कुछ पूर्व निर्धारित था। पुलिस यह मानने को राजी नही है कि चोर शोरुम के पूछे से रस्सी के मध्यम से आये।
हिरासत में बैठे गार्ड देवेन्द्र व सुशील का कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी तक नही हुई। शोरुम में जगह-जगह से सीसीटीवी लगाकर सुरक्षा की किले बंदी की गयी है। रात को लगभग 2 बजे से लेकर लगभग 9 बजे तक सीसीटीवी बंद थे। बताया जा रहा है कि बीते कई दिनों से सीसी टीवी तकनीकी खराबी के चलते बिजली जाने के बाद बंद होआ जाते है ।जिस समय घटना हुई उस समय सीसीटीवी बंद थे। पुलिस का मानना है कि यदि बंद होने से पूर्व घटना हुई तो कुछ सुराग मिलेगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जाँच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्यवाही होगी।