ब्रेकिंग:

हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में लगी आग, 3 लाख का नुकसान

उरई। कैलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ऊँचागाँव में हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी ने 18 बीघा में खड़ी गेंहू की फसल को जला कर राख कर दिया खेत के मालिक ने तीन लाख रुपये के नुकसान की बात बताई है। ग्राम ऊंचागांव में डॉ. दिनेश उदैनिया संजय उदैनिया का 18 बीघा का पिपरिया बाला खेत है ।जिसमे उन्होंने गेंहू की फसल बोई हुई थी फसल पक कर तैयार थी तथा कटाई शुरू होने बाली थी लेकिन सारी फसल जलकर राख हो गयी हुआ।

यूं कि खेत के ऊपर से विधुत विभाग को जो हाईटेंशन लाइन निकली है रविवार को दोपहर उस हाईटेंशन लाइन के खम्भे में लगे इंसुलेटर में फाल्ट हुआ जिससे स्पार्किंग हुई। इंसुलेटर टूट कर नीचे आ गिरा स्पार्किंग के कारण नीचे सुखी खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गयी और कुछ ही छड़ो में आग पूरे खेत मे फैल गयी सूचना पाकर फायर बिग्रेड के जवान दमकल के साथ वहां पहुचे तब तक खेत को फसल जल चुकी थी । जवानों ने आग को बुझाया जिससे आग आगे नही बढ़ पायी डॉ. दिनेश उदैनिया ने बताया कि उनका लगभग 3 लाख रुपये की कीमत की फसल का नुकसान हुआ है उन्होंने एसडीएम से मुआवजा दिलबाये जाने की मांग की है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com