हरदोई। तहसील संडीला के थाना क्षेत्र अतरौली में ग्राम फतेहपुर वृन्दावन टिकराखुर्द में रामविलास की पत्नी रामदेई उम्र लगभग 40 वर्ष व उसकी उसकी पुत्री रामकुमारी उम्र लगभग 18 वर्ष अपने खेत पर दिनांक 13 अप्रैल 2011 को गेंहू काटने के लिए गई थी। उसी वक्त प्रातः 6 बजे हाईटेंशन तार गिरने से दोनों माँ बेटी की झुलस कर मौत हो गई थी। परंतु बिजली विभाग से 8 वर्ष बाद भी कोई अधिकारी ना तो पीड़ित परिवार से मिलने आया ना ही किसी प्रकार की कोई जांच की। मृतक रामदेई के पति रामविलास उम्र लगभग 60 वर्ष जोकि घटना के बाद से लगातार बीमार हैं। जबकि रामविलास के एक पुत्र उम्र लगभग 25 वर्ष जिसका विवाह होने के पश्चात वो अपने पिता भाई बहनों से अलग रहने लगा। मृतका के रामविलास की दो लड़कियां नाबालिग उम्र लगभग 11 व 14 साल और एक लड़की 18 वर्ष जिसके विवाह के लिए रामविलास चिंतित है। परंतु बिजली विभाग द्वारा अबतक पीड़ित परिवार की किसी प्रकार की सहायता नही दी गई जिससे रामविलास अपनी पुत्री का विवाह कर सके। थाना अतरौली में 13अप्रैल 2011 को धारा 304 /427 आईपीसी के अंतर्गत विधुत विभाग के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था परंतु अब तक बिजली विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न करना विधुत विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता को दर्शाता है। पीड़ित परिवार ने जिला अधिकारी पुलकित खरे से मांग की है कि बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा जांच कराकर उचित सहायता दिलायी जाए जिससे पीड़ित अपनी पुत्रियों की शादी कर सके।
हाईटेंशन लाइन गिरने से 8 वर्ष पूर्व हुई थी एक महिला व बच्ची की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से भटक रहा परिवार,नहीं मिला न्याय
Loading...