लखनऊ। हसनगंज के डालीगंज मे पूर्व पार्षद के मकान मे किराए पर रहने वाली एक युवती को उसके कथित प्रेमी ने गोली मारने के बाद खुद भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। दोपहर घनी बस्ती के बीच बने मकान मे हुई इस सनसनी खेज घटना के बाद पूरे इलाके मे हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर हसनगंज पुलिस मौके पर पहुॅची और मामले की जाॅच शुरू कर दी। मौका-ए-वारदात से एक जिन्दा कारतूस और एक तमन्चा बरामद हुआ है। मृतक युवक और युवती दोनो बस्ती जिले के रहने वाले थे। युवती लखनऊ मे अपनी छोटी बहन के साथ रह कर एक प्राईवेट अस्पताल मे नर्स थी उसकी छोटी बहन पढ़ाई कर रही है। सूचना पाकर एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुॅचे। हसनगंज पुलिस ने मौके पर पर मिले साक्ष्यो को अपने कब्जे मे लेने के बाद दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि युवती को गोली मार कर खुद भी गोली मार कर आत्महत्या करने वाला युवक युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था लेकिन युवती शादी के लिए राजी नही थी आज भी युवक उसके घर आया और दोनो मे कहा सुनी हुई इस बीच उसने तमन्चे से पहले युवकी को गोली मार दी फिर खुद भी गोली मार ली। पुलिस पूरे मामले की जाॅच कर रही है। हालाकि एसएसपी ने अभी कुछ भी साफ तौर पर नही बताया है उन्होने घटना की जाॅच के आदेश दिए है। जानकारी के अनुसार बस्ती के ग्राम परसा मे रहने वाले त्रिभूवन चौधरी की 24 वर्षीय बेटी वन्दना चौधरी अपनी छोटी बहन 20 वर्षीय अर्चना चौधरी के साथ हसनगंज के ठठेरी मोहल्ला गली बब्बू वाली गली डालीगंज हसनगंज मे कदम रसूल वार्ड के पूर्व पार्षद कमरूददीन के मकान मे पिछले ढाई साल से किराए पर रह रही थी। वन्दना बालागंज में स्थित एक प्राईवेट अस्पताल मे स्टाफ नर्स थी और उसकी छोटी बहन अर्चना चौधरी बीएससी की पढ़ाई करने के साथ कम्प्यूटी की कोचिंग कर रही है। शुक्रवार की सुबह अर्चना कोचिंग गई थी वन्दना घर मे थी तभी सुबह उसके पड़ोसियो ने दो गोलिया चलने की आवाज सुनी तो पड़ोसी जब दौड़ कर वन्दना के कमरे मे पहुॅचे तो उनके होश उड़ गए कमरे मे वन्दना और एक युवक लहुलुहान अवस्था मे पड़े थे पूरे कमरे मे खून बिखरा हुआ था। पड़ोसियो ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुॅची । पुलिस के पहुॅचने से पहले ही युवक और युवती की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि वन्दना को गोली मारने वाला युवक रूदौली जिला बस्ती के रहने वाले प्रभुनाथ मुडियार का 26 वर्षीय पुत्र मदन लाल है और काफी समय से मदन वन्दना पर शादी के लिए दबाव बना रहा था आज भी मदन वन्दना के घर आया और उसने वन्दना पर शादी के लिए दबाव बनाया वन्दना के इन्कार पर उसने पहले वन्दना की गोली मार कर हत्या की फिर खुद भी गोली मार कर उसने आत्महत्या कर ली।
मौके पर पहुॅची पुलिस को मदन की जेब से एक जिन्दा कारतूस भी मिला है इससे ये अन्दाजा लगाया जा रहा है कि मदन पूरी तैयारी के साथ आया था क्यूकि घटना के समय वन्दना की छोटी बहन अर्चना घर पर नही थी यदि अर्चना भी घर मे मौजूद होती तो शायद मदन उसे भी गोली मार सकता था क्यूकि एक जिन्दा कारतूस मदन की जेब से बरामद होने का क्या कारण है अगर वो वन्दना की हत्या के बाद खुद आत्महत्या के इरादे से आता तो दो गोलिया ही पर्याप्त थी। सनसनीखेज घटना की सूचना के बाद एसएसपी कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुॅचे एसएसपी ने बताया कि कमस्ददीन के मकान मे युवती के अलावा भी कई परिवार किराए पर रहते है लोगो ने दो गोलियां चलने की आाज सुनी थी उन्होने बताया कि किसी ने भी किसी को यहां से भागते नहीं देखा है उन्होने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज की जाॅच भी की जाएगी दोनो मृतको के परिजनो को सूचना देदी गई है और पूरे मामले की जाॅच की जा रही है।