लखनऊ : हैदराबाद से चंडीगढ़ जा रहे जेट एयरवेज के विमान का इंजन खराब होने के बाद इंदौर एयरपोर्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. विमान में क्रू मेंबर्स सहित 104 लोग सवार थे. गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी लोग सुरक्षित हैं.
जानकारी के अनुसार, हैदराबाद से चंडीगढ़ जा रहे जेट एयरवेज़ का बोइंग 737 एयरक्राफ्ट जब 36 हज़ार फीट यानी करीब 11 किमी की ऊंचाई पर 850 मील प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था, तब इसके इंजन में खराबी आ गई। विमान का एक इंजन इंदौर से पहले फेल हो गया. पायलट ने तत्काल इंदौर एयरपोर्ट से संपर्क कर फ्लाइट की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करायी. इस घटना से विमान में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. हालांकि सभी 104 यात्री और क्रू मेंबर इंदौर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिए गए.
यात्रियों को सुरक्षित उतारने के बाद जेट एयरवेज द्वारा इंदौर एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के लिए खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई. इसके बाद दूसरे विमान से सभी यात्रियों को चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया.
विमान के फेल हुए इंजन के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया. इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि विमान के टेकऑफ के बाद ही पायलट को तकनीकी गड़बड़ी की आशंका हो गई थी और सूझबूझ से इंदौर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई.