हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने ब्लैक फंगस महामारी पर राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस (म्यूरोमाइकोसिस) को महामारी घोषित करने से ही काम नहीं चलेगा। इस बीमारी के इलाज के लिए इंजेक्शन का भी प्रबंधन करना चाहिए।
डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी तो घोषित कर दिया है लेकिन इलाज के लिए इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को 50 इंजेक्शन उपलब्धकराए गए थे जो कि इलाज में समाप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस के रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।