ब्रेकिंग:

हल्द्वानी: सरकारी दफ्तरों व बैंकों में होगी कोविड-19 टेस्ट की रैंडम सैंपलिंग

हल्द्वानी। अगर आप सरकारी दफ्तर या बैंक जा रहे हैं तो आपकी कोविड-19 टेस्ट के लिए रैंडम सैंपलिंग हो सकती है। प्रशासन ने सरकारी दफ्तरों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए रैंडम  सैंपलिंग कराने का फैसला किया है।

प्रशासन के मुताबकि पिछले कुछ समय से कोविड कर्फ्यू में ढील दी गई है। इसके बाद से सार्वजनिक स्थानों और सरकारी दफ्तरों में भीड़ बढ़ी है। इससे सरकारी कार्यालयों में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसी के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने  सभी सरकारी कार्यालयों में रैंडम  सैंपलिंग करने का फैसला किया है।

स्वास्थ्य विभाग की मदद से तीन टीमों का गठन किया गया है जो अलग-अलग समय पर विभिन्न सरकारी दफ्तरों, बैंकों में जाएंगीं और वहां मौजूद लोगों की रैंडम सैंपलिंग करेंगी।

सैंपलिंग में कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर तय हो जाएगा कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण की असल स्थिति के बारे में पता चल सकेगा। इस डाटा के आधार पर तीसरी लहर के लिए रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

Loading...

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने उप्र मुख्यमंत्री योगी द्वारा शुरू बीजेपी शासित राज्यों में बुलडोज़र संस्कृति पर लगाई रोक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : सरकार के बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट से …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com