हल्द्वानी। एमबीबीएस की पांच और छात्राएं कोरोना पॉजिटिव आ गईं हैं। अब यहां पर पॉजिटिव होने वाली छात्राओं की संख्या 12 हो गई है। मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच के सैंपल बढ़ा दिए गए हैं।
मेडिकल कॉलेज में लगातार तीसरे दिन एमबीबीएस की छात्राएं पॉजिटिव आईं हैं। अभी तक 43 छात्राओं के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 12 छात्राएं पॉजिटिव हो गईं। गुरुवार को भी यहां पर पांच छात्राएं पॉजिटिव पाई गईं।
इन सभी का उपचार किया जा रहा है। इधर स्वास्थ्य विभाग चिंता जता रहा है कि जहां एक ओर कोरोना के मामले सभी जगह थम रहे हैं वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव आना चिंता का सबब है। इधर प्राचार्य डा. अरूण जोशी ने बताया कि कोरोना जांच के सैंपल बढ़ाए जाएंगे और पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी।