ब्रेकिंग:

हर महीने 19,720 रुपये देकर अपने घर ले जाएं महिंद्रा की कोई भी गाड़ी, जानें क्या है ऑफर

देश में ऑटो सेक्टर छाई मंदी की वजह से कार कंपनियों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। पिछले 10 महीने से यह सिलसिला चल रहा है। मंदी से निपटने के लिए कार कंपनियां नए-नए ऑफर और डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं। ऐसे में देश की बड़ी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस भारत में शुरू की है। आइये जानते हैं इस सर्विस के बारे में और साथ समझते हैं कि यह किस तरह ग्राहकों को फायदा देगी । इस सर्विस के तहत आप हर महीने 19,720 रुपये देकर महिंद्रा की कोई भी गाड़ी अपने घर ले जा सकते हैं। सबसे पहले यह सर्विस दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चंडीगढ़ और अहमदाबाद में शुरू होगी। जो भी ग्राहक इस सर्विस को लेगा वो महिंद्रा की KUV100, XUV500, XUV300, Scorpio, TUV300, Marazzo या Alturas G4 को घर ला सकते हैं। ग्राहक, वेबसाइट पर जाकर महिंद्रा के 6 से अधिक मॉडल्स में से चुनाव कर सकते हैं। ग्राहक महिंद्रा की कार का सब्सक्रिप्शन ऑनलाइन ले सकते हैं। इसके लिए mahindrasyouv.com/mahindra-subscription या revv.co.in/mahindra-subscription पर जाएं। सब्सक्रिप्शन ऑफर हेतु अपनी पात्रता की पुष्टि करने हेतु कुछ व्यक्तिगत जानकारी देने के बाद, ग्राहक को उनके द्वारा चुने गये मॉडल और चयनित की गई प्रयोग अवधि के आधार पर प्रतिदेय राशि का भुगतान करना होगा। फिर, कंपनी द्वारा गाड़ी के लिए आर्डर किया जायेगा। सामान्य तौर पर, गाड़ी को एक महीने के भीतर डिलिवर कर दिया जाता है, और डिलिवरी से पहले, ग्राहक को पहले महीने के शुल्क का भुगतान अग्रिम रूप से करना होगा। बाद में, उन्हें सब्सक्रिप्शन अवधि के दौरान प्रत्येक महीने इस शुल्क का भुगतान करना होगा।

इस कंपनी के साथ मिलकर शुरू
महिंद्रा ने Revv कंपनी के साथ मिलकर यह सर्विस शुरू की है। इस सब्सक्रिप्शन मॉडल से ग्राहक बिना किसी शुरूआती डाउनपेमेंट के आसानी से अपनी गाड़ी ले सकते हैं और समय पर अपने मॉडल्स अपग्रेड कर सकते हैं। दरअसल, सब्सक्रिप्शन अवधि के समाप्त हो जाने पर, ग्राहक द्वारा गाड़ी की बिना बिक्री किये कंपनी को गाड़ी लौटाई जा सकती है और नई गाड़ी ली जा सकती है। इस सर्विस के तहत महिंद्रा की नई कार को 1-4 साल तक के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं। सब्सक्रिप्शन खत्म होने पर आपको कार लौटानी होगी, यानी आप इसे बेच नहीं सकते हैं।

Loading...

Check Also

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय : स्वच्छ और सुरक्षित डिजिटल तंत्र की मोबाइल उपयोगकर्ता सुरक्षा के लिए दो सुधार पेश, 52 लाख संदिग्ध मोबाइल कनेक्शन बंद किए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : देश में सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में डिजिटलीकरण बढ़ने के साथ ही …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com