राहुल यादव, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हर जाति और हर वर्ग के हितों की समान रूप से चिंता करती है। केंद्र सरकार की यह सोच उसकी नीतियों और कार्यक्रमों में भी दिखाई देती है। हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी के 27 सांसदों को मंत्री बनाया है। इस अभूतपूर्व निर्णय के लिए मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करता है। यह बात भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगतसिंह कुशवाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कही।
वोट बैंक समझते रहे जाति और वर्ग की राजनीति करने वाले
भगतसिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार से पहले केंद्र में ऐसी कई ऐसे दलों की सरकारें रही हैं, जिनके लिए पिछड़ा वर्ग सिर्फ वोटबैंक रहा है। यहां तक कि ऐसे क्षेत्रीय दल जिनकी राजनीति का आधार ही जाति और वर्ग रहे हैं, उन्होंने भी पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि देश की कुल आबादी का 52 प्रतिशत इस वर्ग में आता है, लेकिन इन दलों ने कभी भी ओबीसी को पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं दिया। हाल ही के मंत्रिमंडल विस्तार में प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार ओबीसी के 27 सांसदों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है। कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के इस निर्णय से पहली बार ओबीसी को मंत्रिमंडल में उचित और पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिला है।
ओबीसी के कल्याण के लिए संकल्पित है मोदी सरकार
कुशवाह ने कहा कि वर्ष 2014 में जब से केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार बनी है, यह सरकार सभी वर्गों के साथ-साथ पिछड़ा वर्ग के हितों की भी चिंता करती रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह महसूस किया कि न तो इस वर्ग के उत्थान और विकास के लिए पर्याप्त प्रयास किए गए हैं और न ही इस वर्ग के लोगों की आबादी के अनुपात में सरकारों में प्रतिनिधित्व दिया गया है। पिछड़ा वर्ग के कल्याण के प्रति संकल्पित प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने वर्ष 2017 में 123 वां संविधान संशोधन विधेयक प्रस्तुत कर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया, जिसका लाभ पिछड़ा वर्ग के लोगों को मिलने लगा है।
हर जाति और वर्ग की समान रूप से चिंता करती है मोदी सरकारः भगत सिंह कुशवाह
Loading...