ब्रेकिंग:

हर्ष फायरिंग करने वाला फरार आरोपी तमंचे के साथ गिरफ्तार , पांच साल के मासूम की गोली लगने से हुई थी मौत

उरई/कालपी। कदौरा कोतवाली के बागी गांव में बारात की निकासी के दौरान एक युवक द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में पांच साल के मासूम की गोली लगने से मौत हो गई थी। घटना के बाद हर्ष फायरिंग करने वाला घटना स्थल से भाग गया था। पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गत 11 फरवरी को कदौरा कोतवाली के ग्राम बागी में विवाह के दौरान गांव के ही राजू ने फायरिंग की थी जिससे गोली लगने से चार साल के मासूम समीर पुत्र फहीम निवासी पटेल नगर की मौत हो गई थी।

इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। कदौरा पुलिस ने आरोपी राजू को मंझवार गांव से गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि सभी को निर्देश दिए गए हैं कि उनके क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई हर्ष फायरिंग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम समितियों के माध्यम से भी नजर बनाई जा रही है। कदौरा पुलिस ने आरोपी राजू को मंझवार गांव से गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि सभी को निर्देश दिए गए हैं कि उनके क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई हर्ष फायरिंग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम समितियों के माध्यम से भी नजर बनाई जा रही है।

Loading...

Check Also

उत्तर प्रदेश परिवहन यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा के लिए लाया “मार्गदर्शी ऐप”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com