उरई/कालपी। कदौरा कोतवाली के बागी गांव में बारात की निकासी के दौरान एक युवक द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में पांच साल के मासूम की गोली लगने से मौत हो गई थी। घटना के बाद हर्ष फायरिंग करने वाला घटना स्थल से भाग गया था। पुलिस ने हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि गत 11 फरवरी को कदौरा कोतवाली के ग्राम बागी में विवाह के दौरान गांव के ही राजू ने फायरिंग की थी जिससे गोली लगने से चार साल के मासूम समीर पुत्र फहीम निवासी पटेल नगर की मौत हो गई थी।
इस घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। कदौरा पुलिस ने आरोपी राजू को मंझवार गांव से गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि सभी को निर्देश दिए गए हैं कि उनके क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई हर्ष फायरिंग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम समितियों के माध्यम से भी नजर बनाई जा रही है। कदौरा पुलिस ने आरोपी राजू को मंझवार गांव से गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि सभी को निर्देश दिए गए हैं कि उनके क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई हर्ष फायरिंग करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्राम समितियों के माध्यम से भी नजर बनाई जा रही है।