टीवी शो बेपनाह की लीड एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के नच बलिए 9 को होस्ट करने की चर्चा जोरों पर है. इस चर्चा के बीच जेनिफर की एक बिकिनी फोटो इन दिनों वायरल है. जेनिफर विंगेट ने इंस्टाग्राम स्टोरी में आरेंज बिकिनी में अपनी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ जेनिफर ने लिखा, “very own high garden.” हरी घास पर फैले फूलों के बीच बिकिनी में पोज देती जेनिफर की ये तस्वीर वायरल है. बताते चलें कि जेनिफर विंगेट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस में से एक जेनिफर के इंस्टाग्राम पर 7.6 मिलियन फॉलोअर हैं. बता दें जेनिफर विंगेट और कुशाल टंडन का पॉपुलर ड्रामा बेहद साल 2017 में ऑफ एयर हो गया था. हालांकि दर्शकों के बीच ये शो काफी लोकप्रिय है और यही कारण है कि कई दर्शकों ने इस शो के दूसरे सीजन की डिमांड भी करते रहे हैं. ये शो माया और और अर्जुन की लवस्टोरी पर आधारित था. रिपोर्ट्स के मुताबिक जेनिफर का ये हिट शो एक बार फिर आने जा रहा है. लेकिन एक इंटरव्यू में बेहद में अर्जुन का रोल निभाने वाले कुशाल टंडन ने कहा कि वे इस सीरियल के दूसरे पार्ट में काम नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, मैंने इस बारे में कुछ नहीं सुना है. ये मैं आपसे सुन रहा हूं. फैंस जेनिफर को माया के रोल में काफी पसंद करते हैं. अब देखना ये होगा कि स्क्रीन पर जेनिफर की वापसी कब होती है.
हरी घास पर फैले फूलों के बीच बिकिनी में पोज देती जेनिफर की तस्वीर वायरल
Loading...