लखनऊ / महेन्द्रगढ़ / रेवाड़ी : हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी एस संधू ने शनिवार को बताया कि युवती से कथित रूप बलात्कार के तीन आरोपियों में से एक राजस्थान में पदस्थ सैन्यकर्मी है और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम भेजी गयी है। तीनों ने बस स्टॉप से 19 वर्षीय युवती का कथित रूप से अपहरण कर लिया और बुधवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बलात्कार किया था।संधू ने बताया कि पीड़िता को सभी आरोपी जानते थे। इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। शिकायत के अनुसार आरोपी कार में आये और युवती को अपहरण करके सूनसान स्थान पर ले गये जहां नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उसके साथ बलात्कार किया। बाद में आरोपी उसे कनीना में बस स्टॉप के नजदीक छोड़ गये।
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने हरियाणा के पुलिस प्रमुख बी एस संधू को हरियाणा के महेंद्रगढ़ इलाके में 19 वर्षीय लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की जांच से यथाशीघ्र अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि आयोग इस घटना की कड़ी भर्त्सना करता है और संधू को पत्र लिख कर जल्द से जल्द मामले में हुई प्रगति के बारे में सूचित करने को कहा है।
सरकार द्वारा सम्मानित की गई स्कूल की टॉपर रही लड़की के पिता ने कहा है कि हो सकता है कि आठ से 10 लोगों ने उससे बलात्कार किया हो। प्राथमिकी के मुताबिक यह घटना उस वक्त हुई जब लड़की महेंद्रगढ़ जिले में कनीना के कोचिंग सेंटर से लौट रही थी। लड़की ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि कार में सवार होकर आए आरोपियों ने उसे अगवा किया और उसे एक सुनसान जगह पर ले हए जहां उसे नशीला पेय पिलाने के बाद उससे सामूहिक बलात्कार किया गया।