नई दिल्ली। कोरोना के बाद देशभर में अब डेंगू पैर पसार रह है। हर दिन अलग- अलग शहरों में डेंगू के बढ़ते मामलों की खबर सामने आ रही है। इसी बीच हरियाणा में भी डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है। हर दिन डेंगू के मामले सामने आने के बाद यहां की स्थिति गंभीर होती जा रही है।
बता दें कि हरियाणा में साल 2015 के बाद इस साल डेंगू के 8500 केस यानि सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं, रविवार को हरियाणा के फतेहाबाद, हिसार और नूंह में डेंगू के कारण एक-एक रोगियों की मौत हो गई। डेंगू के कारण एक दिन में तीन मौत होने से हरियाणा में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। इससे पहले डेंगू के कारण सिर्फ एक मरीज की मौत हुई थी।
वहीं, हरियाणा की आधिकारिक डेंगू रोगियों के गिनती पांच साल के उच्चतम स्तर पर है। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि मामलों की संख्या अभी और भी बढ़ सकती है।