भोपाल : हरियाणा चुनाव की मतगणना के रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है, जिसको लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्वीकारा है कि हरियाणा चुनाव में कहीं ना कहीं प्रबंधन में कमी रह गई। उन्होंने कहा कि मुझे स्पष्ट दिख रहा है कि प्रबंधन में कमी रह गई। भाजपा के कार्यकर्ता निर्दलीय खड़े हो गए और हम उन्हें समझा नहीं पाए। हरियाणा में हमें अनुकूल वातारवण दिखाई नहीं दिया, लेकिन हम सरकार बनाने जा रहे हैं। कई निर्दलीय जीतते दिख रहे हैं, जो भाजपा से अलग होकर लड़े थे। हमें कई निर्दलीयों का साथ मिलेगा। विजयवर्गीय ने कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ईमानदारी से काम किया है। दुष्यंत चौटाला और उनकी पार्टी जजपा के समर्थन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है- हम बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो हम खरीद-फरोख्त नहीं करेंगे। उन्होंने स्वीकारा है कि हरियाणा चुनाव में कहीं ना कहीं प्रबंधन में कमी रह गई। उन्होंने कहा कि मुझे स्पष्ट दिख रहा है कि प्रबंधन में कमी रह गई। भाजपा के कार्यकर्ता निर्दलीय खड़े हो गए और हम उन्हें समझा नहीं पाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि यह सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट है। पिछली बार कांग्रेस से एक कार्यकर्ता के निर्दलीय खड़े हो जाने के कारण हम यह सीट निकाल ले गए थे।
हरियाणा चुनाव के रुझानों पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- कहीं ना कहीं प्रबंधन में कमी रह गई
Loading...