ब्रेकिंग:

तिरंगे के अपमान: सीएम खट्टर के सामने अपमानित हुआ राष्ट्रीय ध्वज, रोड शो में जीप पर लगा था उल्टा झंडा

नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के सामने तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है. दिल्ली से सटे हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर रोड शो करने के लिए पहुंचे थे. सीएम खट्टर जिस खुली जीप में रोड शो कर रहे थे उस जीप पर उल्टा तिरंगा लगा हुआ था.

रोड शो के दौरान पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री को फूल मालाये और बुके देने में व्यस्त दिखे, लेकिन न तो किसी सुरक्षाकर्मी, अधिकारी या फिर पार्टी के नेता या कार्यकर्ता का ध्यान देश के सम्मान के प्रतीक तिरंगे के हो रहे अपमान की तरफ नहीं गया. इस पर अभी सीएम की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

पूरा रोड शो उल्टे तिरंगे के साथ ही निकाल दिया गया. रोड शो के आखिर में एसएसपी को इस बात की जानकारी दी गई. जानकारी के मुताबिक एसपी ने कार्रवाई करते हुए जीप ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया है, जो सीआईडी यूनिट से ही तैनात किया गया था.

तिरेंगे को लेकर ये हैं नियम
तिरंगे के सम्मान के लिए भारतीय ध्वज सहिंता 2002 है. इसके मुताबिक जब भी तिरंगा फहराया जाए तो उसे सम्मानपूर्ण स्थान मिले. तिरंगा ऐसी जगह लगाया जाए जहां से साफ साफ दिखे. तिरंगे को स्फूर्ति से फहराया जाए और धीरे धीरे उतारा जाए. फटा या मैला तिरंगा नहीं फहराया जाना चाहिए. झंडा सही तरीके से यानी ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे हरे रंग की पट्टी होनी चाहिए. तिरंगे में 24 तीलियों वाल अशोक चक्र हो. झंडे पर कुछ भी लिखा या छपा नहीं होना चाहिए.

Loading...

Check Also

रतन टाटा : एक बेमिसाल व्यक्तित्व, वास्तविक भारत रत्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात मुंबई के ब्रीच …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com