ब्रेकिंग:

हरिद्वार से पुरी जा रही उत्कल एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर

देहरादून: हरिद्वार से पुरी जा रही उत्कल एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से देहरादून स्टेशन पर भी रेलवे और सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर रहे। आरपीएफ और जीआरपी ने देहरादून से आने-जाने वाली ट्रेनों को पूरी तरह खंगाला। साथ ही संदिग्ध लोगों और सामान की भी तलाशी ली गई। इससे देहरादून आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस भी करीब डेढ़ घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची। सोमवार को उत्कल एक्सप्रेस के एसी कोच में बगैर टिकट यात्रा कर रहे एक युवक ने ट्रेन में मौजूद जीआरपी एस्कॉर्ट को रुड़की के पास ट्रेन में बम होने की अफवाह फैला दी। इससे पुलिस और रेलवे स्टाफ में हड़कंप मच गया। ट्रेन को टपरी जंक्शन(सहारनपुर) पर खाली कराकर करीब ढाई घंटे तक चेकिंग की गई। बम नहीं मिलने पर फर्जी सूचना देने वाले आरोपी को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया और फिर ट्रेन दिल्ली की तरफ रवाना हुई।  इस बीच ट्रेन में बम मिलने की सूचना कंट्रोल से फ्लैश होते ही सभी स्टेशन अलर्ट मोड पर आ गए। देहरादून स्टेशन पर भी इस दौरान जीआरपी और आरपीएफ ने रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान चलाया। वहीं, लक्सर में चीनी मिल के पास उखड़ी पड़ी फिश प्लेट जम्मूतवी से बनारस जा रही बेगमपुरा सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन में फंसकर डीजल टैंक से जा टकराई, जिससे टैंक लीक हो गया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रायसी स्टेशन पर रोक दिया। आननफानन में आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची। इसके बाद दूसरी प्लेट लगाने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस बीच देहरादून आने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हुईं। देहरादून के एडिशनल स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे की देरी से दून पहुंची। अन्य ट्रेनें कुछ समय की देरी से पहुंची।

Loading...

Check Also

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 5,000 से अधिक शैक्षणिक पद ख़ाली : केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार (28 नवंबर) को राज्यसभा में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com