राहुल यादव, कानपुर : हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय क्रीडा उत्सव सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें मुख्य आकर्षण का केंद्र कंप्यूटर साइंस के प्रथम वर्ष के छात्र ऋषभ यादव रहे, जिन्हें 100M, 200M और TRIPLE JUMP में प्रथम स्थान अर्जित करने पर मिस्टर एथलीट सम्मान से सम्मानित किया गया. पुरस्कारों का वितरण प्रो० रघुराज सिंह पूर्व निदेशक केएनआईटी – डीन पीआरजी, एचओडी कंप्यूटर साइंस एवं प्रो०ओकर सिंह द्वारा किया गया.
एथलेटिक्स चैम्पियनशिप विश्वविद्यालय की इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग शाखा ने जीती। साथ ही शिक्षकों और छात्रों की टीमों के बीच रस्सा खीच का रोचक मुकाबला हुआ जिसमें शिक्षकों की टीम ने छात्रों की टीम पर जीत दर्ज़ की ।
इन प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रोफेसर यदुवीर सिंह, प्रोफेसर मनोज कुमार शुक्ला, डॉक्टर एस के शर्मा, जितेंद्र कुमार (सीएचई), डॉ एस के एस यादव, डॉ संजीव कुमार (ईई), प्रोफेसर पी के कमानी, प्रोफेसर इंदिरा निगम, डॉ बी निगम, पृथ्वीपति, जमील अहमद, डॉ वीके यादव, प्रोफेसर रामअवतार, डॉ अनीता यादव, एस के नागर, जे के द्विवेदी, जे भास्कर, आर के अंबिक, प्रोफेसर एसके सिंघल, प्रोफेसर एन कोहली, डॉ एके शंखवार, डॉ वी डी कौशिक, डॉ विनय प्रताप सिंह, प्रोफेसर अर्चना अस्थाना, प्रोफेसर राम प्रसाद, डॉ एस के गुप्ता, डॉक्टर सी एल गहलोत, डॉक्टर विवेक कुमार, डॉक्टर प्रभात वर्मा, डॉ दीपेश सिंह, डॉ अशोक पुरी, डॉ ललित कुमार, डॉ राजेश, प्रोफेसर करुणाकर सिंह, प्रोफेसर प्रमोद कुमार, प्रोफेसर डी परमार, प्रोफेसर आनंद कुमार, प्रोफेसर रघुराज सिंह, प्रोफेसर आर के त्रिवेदी, प्रोफेसर रीना सिंघल, ए के राठौर, प्रोफेसर सुनील कुमार, प्रोफेसर ओंकार सिंह, प्रोफेसर रामनरेश, प्रोफेसर एस यू सिद्दीकी, प्रोफेसर कृष्णराज, प्रोफेसर के एम मोहपात्रा, राजेश सिंह तथा डॉक्टर विकास यादव की देख रेख में हुआ ।
ऋषभ यादव 1ST (CS I)
SPORTS DAY 2018 RESULT
GIRLS :-
200m: श्रुति सानू 1ST (0T II), निधि राजपूत 2ND (CH I), रिकी चौहान 3RD (CH I)
SHOT PUT: निधि परसवाल 1ST ( ET III), अंशिका पाठक 2ND (ET I), प्रिया तिवारी 3RD (ET III)
JAVELIN THROW: प्रिया तिवारी 1ST (ET III), सुमन 2ND (OT III), प्रियंका भारती 3RD (PL III)
HIGH JUMP: श्रुति साहू 1ST (OT II), प्रिया तिवारी 2ND (ET III), आयुषी जायसवाल 3RD (ME II)
800M : निधि राजपूत 1ST (CH I), श्रुति साहू 2ND (OT III), अंजलि 3RD (ME I)
BOYS:-
100M: ऋषभ यादव 1ST (CS I), 2ND , अनुज 3RD (ME I)
200M: ऋषभ यादव 1ST (CS I), अनुराग वर्मा 2ND (CE I), उत्सव सनोहा 3RD (CH I)
TRIPLE JUMP: ऋषभ यादव 1ST (CS I)
JAVELIN THROW: अतेंद्र कुमार 1ST (ET II), विकास कौशिक 2ND (CH II), नवीन शुक्ला 3RD (ME IV)
HIGH JUMP: उत्सव सरोहा 1ST (CH I), कन्हैया लाल 2ND (ME III), अनुज वत्स 3RD (ME I)
SHOT PUT: अतेंद्र कुमार 1ST (ET II), नवीन शुक्ला 2ND (ME IV), दिव्यांशु 3RD (ET I)
800M : नवीन कौशिक 1ST (ME III)आदित्य प्रजापति 2ND (PL I), अक्षत 3RD (CS III)
1500 M: शिवांश तिवारी 1ST (IT I), नवीन कुमार शुक्ला 2ND (ME IV), यशदीप यादव 3RD (FT I)
DISCUSS: अतेंद्र कुमार 1ST (ET II), नवीन कुमार शुक्ला 2ND (ME IV), विकास कौशिक 3RD (CH II)