नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना के प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा कि हम 44 साल पुराना मिग-21 उड़ा रहे हैं, इतनी पुरानी तो कोई कार भी नहीं चलाता। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा ने यह बात मंगलवार को सुब्रोतो पार्क स्थित एयरफोर्स ऑडिटोरियम में कही। धनोआ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव पर कहा कि हमने देखा है उनकी क्या तैनाती है, भारतीय वायुसेना हमेशा से सतर्क है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि दोनों देशों के बीच तनाव रहने पर ही हम सतर्क होते हैं। धनोआ ने कहा कि जब एयर डिफेंस सिस्टम की जिम्मेदारी हमारी है तो हम सतर्क हैं। भारतीय वायुसेना की स्वदेशीकरण योजनाओं पर आयोजित सेमिनार के दौरान केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तथा भारतीय वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने रक्षा उपकरणों के स्वदेशीकरण की कोशिशों पर पुस्तकों का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम स्वदेशी तकनीक द्वारा पुराने हो चुके लड़ाकू उपकरणों को बदलने का इंतजार नहीं कर सकते, न ही हर रक्षा उपकरण को विदेश से आयात करना समझदारी होगी। एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा ने यह बात मंगलवार को सुब्रोतो पार्क स्थित एयरफोर्स ऑडिटोरियम में कही। धनोआ ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव पर कहा कि हमने देखा है उनकी क्या तैनाती है, भारतीय वायुसेना हमेशा से सतर्क है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि दोनों देशों के बीच तनाव रहने पर ही हम सतर्क होते हैं।
हम 44 साल पुराने मिग-21 उड़ा रहे, इतनी पुरानी तो कोई कार भी नहीं चलाता: वायुसेना प्रमुख
Loading...