नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के महासचिवों और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक चल रही है। बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी और नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हैं। बैठक विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है।
बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दी नसीहत देते हुए कहा कि हमें बीजेपी-आरएसएस की विद्वेषपूर्ण विचारधारा का मुकाबला करना है। हमें पूरी प्रतिबद्धता के साथ उनके झूठ का पर्दाफाश करना चाहिए।