अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने चंदौली रैली में विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ये घोर परिवारवादी अभी भी कुछ नेताओं और माफिया से गठबंधन की पुरानी राजनीति में ही अटके पड़े हैं। हमारा गठबंधन जनता से होता है, ये गठबंधन पक्का होता है, दूर-दूर तक पहुंचने वाला होता है।
पीएम मोदी ने कहा कि कोरी घोषणाओं के बजाय हमने सरकारी योजनाओं को उन लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है, जिनके वो हकदार हैं और जिनको सरकार की योजनाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसके साथ पीएम ने कहा कि यूपी चुनाव के हर चरण के बाद यह लगातार दिखाई दे रहा है कि लोगों ने ‘परिवारवादी’ पार्टियों को करारा जवाब देने का फैसला किया है। यूपी में लोग 10 मार्च को होली (चुनाव परिणाम के दिन) मनाएंगे।
उन्होंने कहा महाराजा सुहेलदेव को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ही है जो महाराजा सुहेलदेव के योगदान को पूरे देश में लेकर गई है। वरना पहले वो भी एक जमाना था कि घोर परिवारवादियों को महाराजा सुहेलदेव सिर्फ चुनावों में याद आते थे।