नई दिल्ली: आज देर रात जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में लगभग दो भारी हथियाबंद आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के ट्रेनिंग कैंप पर हमला कर दिया जिसमें एक सुरक्षाकर्मी शहीद हो गया जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 185 बटालियन की सीमा में घुसने से पहले आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका और आग लगा दी. खबर लिखे जाने तक आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी जारी है.यह घटना लैथापोरा में रात्रि करीब 2:10 बजे की बताई जा रही है. घायल जवानों को एक अस्पताल ले जाया गया है. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी सीआरपीएफ शिविर पहुंच चुके हैं.
शनिवार को ही पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के बीच सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सुरक्षाबल की तैयारियों और जम्मू कश्मीर की वर्तमान सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सेना प्रमुख ने नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों का दौरा किया. राजौरी में बीते 23 दिसंबर को पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में सेना के एक मेजर और तीन जवान शहीद हो गए थे.
कश्मीर के पुलवामा जिले के लेथपोरा में सेंट्रल रिज़र्व पुलिस बल के कैम्प पर आज तड़के दो बजकर पंद्रह मिनट पर फिदायीन हमला हुआ.
बिल्डिंग पूरी तरह से खाली करा दिया गया था. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया है. रविवार दो बजे लेथपोरा इलाके में स्थित सीआरपीएफ के 185वीं बटालियन के कैम्प में दो से तीन आंतकवादी घुस गए. सीआरपीएफ के मुताबिक आतंकियों ने पहले हथगोला फेंका और उसके बाद फायरिंग शुरू कर दी. सीआरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार ये मुठभेड़ अभी भी जारी है. फिलहाल बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है. यहां रहने वाले सारे लोगों को भी बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा जिले के लाथपोरा लाडू में दो से तीन आतंकवादियों ने सीआरपीएफ शिविर के मेन गेट के पास तैनात जवानों पर ग्रेनेड और ऑटोमैटिक हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी कर हमला कर दिया.
आतंकी संगठन का कहना है कि यह फिदायीन हमला उनके आतंकी कमांडर नूर त्राली की मौत का बदला लेने के लिए किया गया है. घायल जवानों को एक अस्पताल ले जाया गया है. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी सीआरपीएफ शिविर पहुंच चुके हैं.
घायल जवानों को एक अस्पताल ले जाया गया है. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी सीआरपीएफ शिविर पहुंच चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में इस साल अब तक सुरक्षाबलों और पुलिस ने ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ के तहत करीब 210 आतंकवादियों को मार गिराया है. आतंकवादी इसी से बौखलाए हुए हैं और सुरक्षा कैंपों को अपना निशाना बना रहे हैं.