मोहम्मदी-खीरी। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर निकट नेवादा के पास बने नए बाईपास चौराहे पर सीतापुर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, पसगवां कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी जंगबहादुरगंज के अन्तर्गत नेवादा ओवरब्रिज के पास दिनेश कुमार सिंह (26) वर्षीय पुत्र शेर सिंह व भूपेंद्र सिंह (45) वर्षीय पुत्र जयपाल सिंह निवासी बरी थाना मझिला जनपद हरदोई को सीतापुर की तरफ से आ रहे ट्रक एचआर 69 सी 4554 ने जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे बाईक सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि दिनेश कुमार सिंह कल अपनी बीमार साली को देखने के लिए अपनी ससुराल बहादुरापुर पुवांया जनपद शाहजहांपुर गए थे। आज दोनों लोग अपनी बाइक अपने घर बरी वापस लौट रहे थे। उसी समय यह हादसा हो गया। दिनेश सिंह की एक तीन साल की मासूम बच्ची मान्टूम व पत्नी नन्ही देवी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दल-बल के साथ पहुंचे पसगवां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह,जंग बहादुर गंज चौकी प्रभारी राजेश सिंह, उचौलिया चौकी प्रभारी हर्षित सिंह,ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पसगवां कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने यह भी बताया कि चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।