ब्रेकिंग:

सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौत

लखनऊ। राजधानी में तेज रफ्तार का कहर थमने का नहीं ले रहा है। मंगलवार देर रात थाना बीकेटी क्षेत्र के छठा मील इलाके में नंदना क्रासिंग के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही एक महिला को रौंद दिया है। इस घटना से लोगों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के बाद मौके पर पीआरवी पहुंची। जानकरी के मुताबिक ट्रक के रौंदें द्वारा जाने पर महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक मृतक महिला का नाम चंद्रिका बाई पत्नी जीत राम राजपूत निवासी ज्योता थाना पथरिया जनपद मुंगेली छत्तीसगढ़ की थी। बताया जा रहा है।  लखनऊ के फौजी ढाबा के आगे नंदना क्रासिंग के पास टूरिस्ट बस और एक महिंद्रा फोर्स से सभी यात्री यात्रा करके वापस जा रहे थे, इस दौरान नंदना क्रासिंग के पास गाड़ी रोंक कर मृतक महिला रोड क्रॉस कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे आकर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही एक महिला को रौंद दिया है। इस घटना से लोगों के बीच हड़कंप मच गया। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने के बाद मौके पर पीआरवी पहुंची। जानकरी के मुताबिक ट्रक के रौंदें द्वारा जाने पर महिला की मौके पर ही मौत हो गई है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com