उरई। सड़क पर अचानक खराब हुई कार धुआं निकलने के बाद धधक उठी जिससे कार मालिक हक्का बक्का रह गया। गनीमत यह हुई कि वे कार से नीचे उतर चुके थे जिससे सुरक्षित बच गए। गुरुवार को सुबह सिरसा कलार थाना क्षेत्र के टिकरी निवासी रामगोपाल निषाद अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से किसी काम से उरई जाने के लिए निकले। जुगराजपुर के पास उनकी कार एकदम बंद हो गई जिससे वे नीचे उतर कर कार देखने लगे। इसी बीच कार से धुआं निकला और उसमें आग लग गई। हड़बड़ाए रामगोपाल ने यूपी 100 पर फोन किया लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले ही कार पूरी तरह जल चुकी थी।
सड़क पर कार में लगी आग, बाल बाल बचा चालक
Loading...