बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी है। वहीं सल्लू मियां फिल्म भारत को लेकर भी काफी चर्चा बटोर रहे है। हाल ही में कुछ फ्री समय निकाल कर सलमान मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए स्पॉट हुए। साइकिल चलाते हुए सलमान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस दौरान सलमान ब्लैक टी-शर्ट और शॉर्ट में साइकिल का मजा लेते नजर आ रहे है। साथ में ब्लू कैप और सेम कलर के शूज उनकी लुक कम्पलीट कर रहे है।
यहां उनके कुछ बॉडीगार्ड भी उनके साथ दिखे। जब उन्हें मीडिया ने कैमरा में कैद किया को सलमान ने इशारों में संभालने को कहा। दरअसल, सलमान तेजी से आगे बढ़ रहे थे और मीडिया में कैमरे लगाता उनका पीछा कर रहे थे। उनके साथ कोई हादसा ना हो जाए इस लिए सलमान ने इशारों में संभालने को कहा। काम की बात करें तो सलमान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग में बिजी है। इसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में है। वहीं अगर भारत की बात करें तो इसमें सलमान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर लीड रोल में है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी भारत इस साल 5 जून को ईद के मौके रिलीज होगी।