लखनऊ। राजधानी के लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी आफिस में कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने स्मार्ट मीडिया सेल का शुक्रवार को उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, नगर निगम व जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
कमिश्नर ने कहा कि जल्द हमारा लखनऊ पूरी तरह स्मार्ट हो जाएगा। स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की प्रभावी मॉनीटरिंग और उनके प्रचार -प्रसार के लिए इस मीडिया सेल को स्थापित किया गया है। यहां से स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का सोशल मीडिया पर भी प्रचार प्रसार किया जाएगा।