मेरठ : उत्तर-प्रदेश में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर कानून व्यवस्था की उस समय पोल खोल कर रख दी जब मेरठ में NH-58 पर हथियारबंद बदमाशों ने एक दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी को ओवरटेक किया. इसके बाद बदमाशों ने लूटपाट की जब दुल्हन ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसे गोली मार दी. इतना ही नहीं बदमाशों कार में सवार दूल्हे की बहन-बहनोई और बच्चे सहित सभी लोगों को गाड़ी से उतारकर उनकी कार को भी लूटकर फरार हो गए. इसके बाद पीछे से आ रही बारात की दूसरी गाड़ी में सवार बाराती दुल्हन को लेकर गंभीर हालत में लेकर मुजफ्फरनगर गए और पुलिस को वारदात की जानकारी दी. बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने दुल्हन को मृत घोषित कर दिया.
थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिमलाना रोड जिंदा पीर के निकट रहने वाले मोहम्मद का निकाह शुक्रवार को जनपद गाजियाबाद के गांव नाहल मसूरी निवासी मेहविश परवीन के साथ हुआ था.