ब्रेकिंग:

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) योजना के तहत बने एक दर्जन से अधिक इज्जत घरों का किया गया निरीक्षण

बाराबंकी। प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) योजना के तहत बने एक दर्जन से अधिक इज्जतघरों का किया गया निरीक्षण और साथ ही गांव की महिला लाभार्थियों को प्लास्टिक मुक्त कराने के लिए ग्राम प्रधान निर्मला देवी व स्वच्छाग्रही नेहा मौर्या द्वारा बैठक कर सिंगल यूज पालीथीन व प्लास्टिक के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया और इसका प्रयोग न करने की सलाह दी गई, क्योंकि इससे नालियों में जलभराव और गंदगी फैलती है, जिससे वातावरण प्रदूषित होता है। बंकी ब्लॉक के जसमन्डा गांव में ग्रामीणों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाभार्थी कलेन्द्री मौर्या ने की। लाभार्थियों को शौचालय प्रयोग के लिए प्रेरित करते हुए और स्वच्छता की अलख जगाई एवं ग्रामीणों से बोलती रही कि सिंगल यूज पालीथीन व प्लास्टिक को बंद करो। तत्पश्चात नेहा मौर्या ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण में प्लास्टिक एक जहरीला पदार्थ के रूप में अंकित किये जाने योग्य है जो की कही न कही सीधे या आंशिक तौर पर ये प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पंहुचा रही है, जिससे समूचा जगत प्रभावित हो रहा है, अगर जीवन को खुशहाल बनाना है, तो प्लास्टिक को हमेशा के लिए जीवन से भगाना है। इस मौके पर प्रधान निर्मला देवी, स्वच्छाग्रही नेहा मौर्या, कलेन्द्री मौर्या, सीमा देवी, मंजू, सन्जू देवी, शिखा, सुमन, शशि, अन्नू आदि महिला लाभार्थी मौजूद रही।

Loading...

Check Also

कड़कड़ाती सर्दी में जरूरतमंद और गरीबों को राहुल वीर सिंह ने बंटवाये कंबल

गौरव सिंह, लखनऊ : कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com