ब्रेकिंग:

स्मृति ईरानी के करीबी चुनाव प्रचार करने वाले इस शख्स की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस की टीम

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीती रात नवनिर्वाचित सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के करीबी माने जाने वाले बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह की अज्ञात बमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा गया है. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. घटना की जांच जारी है. इस घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दया राम ने रविवार को बताया कि बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह को शनिवार रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गयी.

लोकसभा चुनाव के दौरान जूता वितरण प्रकरण में सुरेंद्र सिंह काफी चर्चा में रहे थे. उन्हें स्मृति ईरानी का करीबी माना जाता था. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने स्मृति ईरानी पर बरौलिया गांव के लोगों को जूते बांटने का आरोप लगाते हुए इसे अमेठी के लोगों का अपमान बताया था. बता दें कि अमेठी के बरौलिया गांव को पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया था. बताया जा रहा है कि सुरेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव में गांव-गांव जाकर स्मृति ईरानी का प्रचार किया था. सुरेंद्र सिंह को अक्सर जनसभा के दौरान भी देखा जाता था. कई मौकों पर स्मृति ईरानी ने उनके काम की तारीफ भी की थी.

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com