ब्रातिस्लावा। स्लोवाकिया रूस निर्मित ‘स्पूतनिक वी’ टीके का इस्तेमाल करने वाला यूरोपीय संघ का दूसरा देश बन गया है। स्लोवाकिया में स्पूतनिक वी टीके की दो लाख खुराक उपलब्ध हैं और 26 मई को इसके उपयोग को मंजूरी दी गई है, लेकिन 54 लाख की आबादी वाले देश में दो टीके लगवाने के लिए अब तक लगभग पांच हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है।
स्पूतनिक वी का उपयोग करने वाला यूरोपीय संघ का पहला देश हंगरी है। स्लोवाकिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री इगोर मातोविच द्वारा स्पूतनिक वी की 20 लाख खुराक खरीदने के लिए एक गुप्त समझौते के कारण मार्च में एक राजनीतिक संकट पैदा हो गया था। परिणामस्वरूप स्लोवाकिया में सरकार गिर गई थी।
स्लोवाकिया में फाइजर, मॉडर्ना और एस्ट्राजेनेका के टीकों का इस्तेमाल हो रहा है, और देश में जॉनसन एंड जॉनसन टीके का भी इस्तेमाल किया जायेगा। इन सभी टीकों को यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) द्वारा अधिकृत किया गया है। स्पूतनिक वी 18 से 60 वर्ष के लोगों को दिया जा रहा है और आठ टीकाकरण केंद्रों में उपलब्ध है।