जापानी कंपनी शार्प ने अपनी घरेलू मार्केट में Aquos R2 Compact स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई ड्यूल नॉच है। स्मार्टफोन में टॉप पर वाटरड्रॉप नॉच है जिसमें कैमरा सेंसर को जगह मिली है। वहीं, निचले हिस्से पर दिया गया नॉच फिंगरप्रिंट स्कैनर के लिए है। स्मार्टफोन में एल्यूमीनियम फ्रेम है और पावर और वॉल्यूम बटन को दायीं तरफ जगह मिली है। बता दें कि शार्प ने फिलहाल एक्वॉस आर2 कॉम्पेक्ट की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिस्प्ले 5.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 और 2.5डी टेंपर्ड ग्लास प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज की गई है। वहीं इस स्मार्टफोन की बैटरी 2,500 एमएएच की है।
कैमरा
स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 22.6 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह हाई स्पीड ऑटोफोकस, एफ/1.9 अपर्चर, ओआईएस और इलेक्ट्रॉनिक हैंड शेक करेक्शन से लैस है। वहीं फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह एफ/2.2 अपर्चर वाला सेंसर है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ लांच हुआ Aquos R2 Compact स्मार्टफोन
Loading...