बाॅलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा अपने फैशन की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। सान्या ने अपनी डेब्यू फिल्म दंगल से ही लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली है। दंगल के बाद रिलीज हुईं उनकी फिल्मों बधाई हो और फोटोग्राफ को भी लोगों ने काफी पसंद किया। फैशन के मामले में तो उनका कोई जवाब ही नहीं हैं। वह हर आउटफिट को बखूबी से कैरी करती हैं। रविवार रात सान्या को स्टूडियो के बााहर देखा गया। इस दौरान दंगल गर्ल का काफी कूल लुक देखने को मिला। तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक क्राॅप टाॅप के साथ मैचिंग ट्राउजर में काफी कूल दिखीं। इस दौरान उन्होंने ब्लू डेनिम भी कारी की थी हालांकि इसे उन्होंने हाथ में थामा हुआ था। लाइट मेकअप, कर्ली हेयर उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। इसके साथ उन्होंने एक बैग कैरी किया था। स्टूडियो के बाहर सान्या ने मीडिया को कई पोज दिए। सान्या की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। काम की बात करें तो सान्या जल्द ही सान्या इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म शकुंतला देवी की बायोपिक में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन हैं। फिल्म में सान्या विद्या की बेटी बनेंगी।
स्टूडियो के बाहर बधाई हो एक्ट्रेस की मस्ती, तस्वीरों में दिखा कूल लुक
Loading...