ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पाकिस्तान और श्रीलंका सीरीज के लिए टी-20 टीम में जगह दी गई है। अगले साले ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपनी बेस्ट टीम को तैयार करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने अपने दो बेहतरीन क्रिकेटरों को टीम में वापस लेने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया 27 अक्तूबर से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की मेजबानी करेगा और उसके बाद अगले महीने पाकिस्तान के साथ घरेलू टी-20 सीरीज खेलेगा। बता दें कि बैन की वजह से दोनों ही खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ टीम से बाहर थे। स्मिथ ने अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2016 में भारत के खिलाफ मोहाली में खेला था वहीं वार्नर ने अपना आखिरी मैच फरवरी 2018 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। हाल ही में खत्म हुई एशेज सीरीज में स्मिथ ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चार टेस्ट मैच में रिकॉर्ड 774 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज का बचाव करने में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में 647 और और उससे पहले आईपीएल में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 692 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और नाथन ल्योन को टीम में जगह नहीं दी है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल और एश्टन टर्नर को 14 सदस्सीय दल में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम:
आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडेर्मोट, केन रिचार्डसन, स्टीव स्मिथ, बिली स्टेनलेक, मिचेल स्टार्क, एश्टन आगर, एंड्रयू टाई, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा