वीकेड्स आ गया है और किसी भी स्टार के पास घर में रहने का कोई कारण नहीं हैं। ऐसे में शाहिद कपूर भी पत्नी मीरा राजपूत वीकेंड आउटिंग को निकले। बीती रात यह कपल डिनर डेट पर स्पाॅट हुआ।इस डिनर डेट पर जहां शाहिद अपनी शानदार बाइक पर पहुंचे। वहीं मीरा गाड़ी में डिनर डेट पर आईं। तस्वीरों में शाहिद व्हाइट टी-शर्ट और जींस में हैंडसम दिखे। इसके साथ उन्होंने जैकेट कैरी किया था। वहीं मीरा नाॅटेड शर्ट और स्किनफिट ब्लैक जैगिंग में स्टाइलिश दिखीं। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है।
इस दौरान मीरा ने पिंक कलर का छोटा-सा बैग कैरी किया था। फुटविअर की बात करें तो उन्होंने ब्लैक हील्स कैरी किए थे। रेस्टोरेंट के बाहर निकलते ही कपल ने मुस्कुराते हुए पोज दिए। तस्वीरों में कपल की क्यूट बाॅन्डिंग देखने को मिली। कपल की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। काम की बात करें तो शाहिद की फिल्म कबीर सिंह हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी थीं।फिल्म में दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म शाहिद के करियर को बुलंदियों में पहुंचाने वाली फिल्म बन गई है। इसके अलावा मीरा और शाहिद जल्द ही एड फिल्म में नजर आएंगे।