दिल्ली: दिल्ली के जैतपुर इलाके के सौरव विहार में एक घर से दो महिलाओं के शव बरामद हुए. दोनों की गला घोंटकर हत्या की गई थी. घर से महिलाओं का पति और उनका 12 साल का बेटा फरार है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह जानकारी मिली कि जैतपुर के सौरव विहार में एक घर से बदबू आ रही है. ये जानकारी कुछ पड़ोसियों ने दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा खोला तो अंदर 30 से 35 साल की दो महिलाओं के शव पड़े हुए थे. दोनों के गले कपड़े से लिपटे हुए थे. दोनों की गला घोंटकर हत्या की गई थी. महिलाओं की पहचान किस्मत और जाबना के रूप में हुई. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.जांच में पता चला कि जमशेद आलम नाम के शख्स ने दोनों महिलाओं से शादी की थी. उसने एक महीने पहले ही जैतपुर इलाके में मकान किराये पर लिया था. उसके साथ 12 साल का बेटा ही रह रहा था. दोनों एक दिन पहले से ही गायब हैं. दोनों की गला घोंटकर हत्या की गई थी. घर से महिलाओं का पति और उनका 12 साल का बेटा फरार है. पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह जानकारी मिली कि जैतपुर के सौरव विहार में एक घर से बदबू आ रही है. ये जानकारी कुछ पड़ोसियों ने दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा खोला तो अंदर 30 से 35 साल की दो महिलाओं के शव पड़े हुए थे.
सौरव विहार में एक घर से दो महिलाओं के शव बरामद, गला घोंटकर हुई हत्या, पति फरार
Loading...