नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान और उनके पति अभिनेता कुणाल खेमू बच्चों के जीवन से जुड़ी कहानियों पर तीन किताबों की एक श्रृंखला लिखेंगे। पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने दंपति से चित्रों वाली पुस्तकों की एक श्रृंखला को प्रकाशित करने के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं।
चित्रों वाली पुस्तकों की इस श्रृंखला में कुल तीन किताबें होंगी, जिसका शीर्षक ‘इन्नी और बोबो’ होगा। इस श्रृंखला की पहली पुस्तक अगले वर्ष रिलीज होगी। ‘इन्नी और बोबो’ एक ऐसे छोटे बच्चे के जीवन पर आधारित है जो नये दोस्त बनाने और कुत्तों को पालने में खुशी ढूंढता है।
इन पुस्तकों से युवा पाठकों को सहानुभूति के नये पहलु और जीवन के कुछ विशेष सिद्धांतों के बारे में जानकारी मिलेगी। सोहा और कुणाल ने अपनी तीन वर्षीय बेटी इनाया नाउमी खेमू के बारे में बताया कि वह हमेशा नयी कहानियां सुनने को लेकर उत्सुक रहती है। गौ
रतलब है कि सोहा वर्ष 2017 में अपने संस्मरण ‘द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस’ के साथ लेखन की शुरुआत कर चुकी हैं जबकि कुणाल इस पुस्तक श्रृंखला के जरिए लेखन की दुनिया में कदम रख रहे हैं।