शिमला: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंच पर पहुंच गए हैं। राहुल गांधी आज शिमला संसदीय सीट के तहत सोलन में जनसभा कर रहे हैं। कुछ ही देर में वे रैली को संबोधित करेंगे। पुलिस मैदान सोलन में राहुल गांधी की जनसभा हो रही है। एसपीजी ने भी सोलन शहर में डेरा डाला हुआ है। शहर के चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। 13 मई को राहुल गांधी ने ऊना में चुनावी जनसभा की थी। इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोलन के ठोडो मैदान में रैली हुई थी। राहुल गांधी का भी 13 मई को ही ऊना के साथ सोलन में जनसभा करने का कार्यक्रम था,
लेकिन निर्धारित समय के भीतर जनसभा के लिए आवेदन नहीं करने के चलते कांग्रेस की रैली नहीं हो पाई थी। ऐसे में अब प्रधानमंत्री की रैली का जवाब देने के लिए कांग्रेस ने राहुल गांधी का आज सोलन में कार्यक्रम है। जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कई अन्य नेता मौजूद हैं। पुलिस मैदान सोलन में राहुल गांधी की जनसभा हो रही है। एसपीजी ने भी सोलन शहर में डेरा डाला हुआ है। शहर के चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है।