ब्रेकिंग:

सोमालिया के होटल में विस्फोटक से लदी कार लेकर घुसा आतंकवादी, हमले में 26 लोगों की मौत

किसमायो: दक्षिण सोमालिया के एक होटल में अल शबाब आतंकवादी संगठन के एक आत्मघाती विस्फोट और बंदूक से किए गए हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। प्राधिकारियों ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने किसमायो शहर के लोकप्रिय मेदिना होटल में शुक्रवार को विस्फोटकों से भरा वाहन घुसा दिया जिसके बाद भारी हथियारों से लैस कई बंदूकधारी गोलीबारी करते हुए होटल में घुस आए। अलकायदा से जुड़े समूह अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। वह पहले भी कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दे चुका हैं।सुरक्षा अधिकारी अब्दी धुहुल ने कहा कि हमने एक पूर्व स्थानीय प्रशासन मंत्री और एक नेता समेत सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। अभी हमला समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए मृतक संख्या बढ़ सकती है।

प्रत्यक्षदशियों ने बातया कि मारे गए लोगों में एक जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता, उसका पति और एक स्थानीय पत्रकार भी शामिल है।सुरक्षा अधिकारी अब्दीवेली मोहम्मद ने कहा कि हले कासकेसे के नाम से जाना जाने वाला लोकप्रिय मेदिना होटल विस्फोट से दहल गया। यह होटल किसमायो में स्थित है। कई बंदूकधारी घुसे और उन्होंने गोलीबारी आरंभ कर दी लेकिन सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्रवाई की और दोनों ओर से मुठभेड़ शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शी हुसैन मुक्तर ने कहा कि विस्फोट बहुत बड़ा था। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी अहमद फरहान ने कहा कि स्थानीय पत्रकार मोहम्मद सहल के संबंधियों ने उसकी मौत की पुष्टि की है और मुझे पता चला है कि सामाजिक कार्यकर्ता हुदान नालेयेह और उनके पति की भी इस विस्फोट में मौत हो गेई है।

Loading...

Check Also

लखनऊ में हुए दुबई 100 एक्सपो के शानदार आयोजन को उद्योग जगत के जाने – माने लोगों ने सफल बनाया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सीबीट्स रियल एस्टेट, दुबई द्वारा आयोजित दुबई की रियल …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com