कैराना। गहरे पानी में डूब गया। जिससे युमना ब्रिज स्थल पर चिखती चिलाती आवाजे शरू हो गयी। यूपी के गौता खोर ने युवक को तीस मीन्ट में बरामद कर लिया मगर युवक जब तक अन्तिम सांस ले चुका था। सोमवार को सोमवती अमावस्य के दिन हरियाणा निवासी युवक इर्श्वर निवासी बापौली अपने परिजनो के साथ युमना में स्नान करने के लिये आया हुआ था। युवक स्नान करते हुए अपने परिजनो से अलग हो गया और गहरे पानी में जा पहुचा। कुछ मिन्टो बाद युवक बाहर नही निकला। जिससे युवक के परिजनो ने चिखती चिलाती आवाज के साथ लोगो से मदद की गुहार लगायी। युमना ब्रिज तीर्थ स्थल पर लोगो में दहश्त सी फैल गयी।मौके पर पहुचा यूपी का जावेद निवासी मवी गौताखोर महिला के कहने पर गहरे पानी के कूद गया। और युवक का पता करने लगा। गौताखोर ने युवक के डुबे शरीर को तीस मीन्ट में बरामद कर लिया। मगर तब तक युवक अपनी अंन्तिम सांस ले चुका था। मौके पर पहुंची हरियाणा पुलिस ने युवक के शव को पोस्मास्टर के लिये भेज दिया। मृतक युवक के परिजन रोते बिलखते अपने घर लौट गये। यूपी के गौता खोर ने युवक को तीस मीन्ट में बरामद कर लिया मगर युवक जब तक अन्तिम सांस ले चुका था। सोमवार को सोमवती अमावस्य के दिन हरियाणा निवासी युवक इर्श्वर निवासी बापौली अपने परिजनो के साथ युमना में स्नान करने के लिये आया हुआ था। युवक स्नान करते हुए अपने परिजनो से अलग हो गया और गहरे पानी में जा पहुचा।
सोमवती अमावस्या के दिन स्नान करने के लिये पहुँचा हरियाणा युवक डूबा
Loading...