ब्रेकिंग:

सराफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट ——-जाने क्या है भाव

लखनऊ : सोने-चांदी की कीमतों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई. विदेशों में कमजोरी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 180 रुपये गिरकर 32,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. चांदी भी 400 रुपये घटकर 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने के बाद सर्राफा मांग प्रभावित होने से विदेशों में सोना, चांदी में कमजोरी का रुख कायम हो गया और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में पर्याप्त गिरावट आई जिससे यहां सर्राफा कारोबार प्रभावित हुआ.

अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयार्क में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,210.40 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी का भाव 14.25 डॉलर प्रति औंस रह गया. राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 180 – 180 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 32,070 रुपये और 31,920 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. विगत तीन कारोबारी सत्रों में सोने में 440 रुपये की गिरावट आई थी.

हालांकि, सीमित सौदों के बीच गिन्नी की कीमत 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही. गिरावट के आम रुख के अनुरूप चांदी तैयार के भाव 400 रुपये की हानि के साथ 38,000 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भाव 690 रुपये गिरकर 36,880 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. हालांकि, चांदी सिक्का के भाव लिवाल 75,000 रुपये और बिकवाल 76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बने रहे. धनतेरस के बाद अब तक 620 रुपये घटे दाम
धनतेरस के बाद से सोने की कीमतों में 620 रुपये तक की गिरावट आ चुकी है. ‘धनतेरस’ पर फुटकर कारोबारियों और आभूषण विक्रेताओं की सांकेतिक लिवाली से सोमवार को सोना 32,690 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका था. हालांकि, विश्व की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से वैश्विक स्वर्ण बाजारों में नरमी का रुख रहा था जिसकी वजह से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी पर बहुत ज्यादा तेजी देखने को नहीं मिली थी.

Loading...

Check Also

लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक ‘वायु वीर विजेता’ कार रैली लखनऊ पहुंची

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित 7,000 किलोमीटर की ‘वायु …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com