ब्रेकिंग:

सोने के दाम स्थिर, चांदी की कीमतों में 400 रुपए का उछाल

नई दिल्ली : विदेशों में कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपए में रही मजबूती के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 39,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा जबकि त्योहारी मांग के बल पर चांदी 400 रुपए की छलांग लगाकर 47 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहांत पर सोना हाजिर बढ़त के साथ 1,490.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1,489.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में तेजी रही। चांदी हाजिर बढ़कर 17.51 डॉलर प्रति औंस बोली गई। स्थानीय बाजार में आज सोना स्टैंडर्ड 39,670 रुपए प्रति दस ग्राम स्थिर रहा।  सोना बिटुर भी 39,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर टिका रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 ग्राम के भाव पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 400 रुपए की उछाल लेकर 47 हजार रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहांत पर सोना हाजिर बढ़त के साथ 1,490.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1,489.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया।हालांकि त्योहार के बाद कीमतीें में नरमी आने के मद्देनजर चांदी वायदा 147 रुपए टूटकर 45,453 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमशः 920 रुपए और 930 रुपए प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com