ब्रेकिंग:

सोना 1094 रुपये सस्ता, चांदी इस हफ्ते 6927 रुपये कमजोर

कोविड-19 वैक्सीन, डॉलर में तेजी, अमेरिका की राजनीति और दुनियाभर के शेयर बाजारों में रौनक में सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ती जा रही है। कोरोना काल में ऑलटाइम हाई पर पहुंच चुके सोने के भाव अब काफी गिर चुके हैं।

वहीं चांदी भी अब कमजोर हो गई है। पिछले एक हफ्ते में 24 कैरेट सोना 1094 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। वहीं अगस्त में 76008 रुपये प्रति किलो तक मजबूत हुई चांदी इस हफ्ते 6927 रुपये कमजोर हो गई।

पिछले साल के उच्च भाव से चांदी 10588 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो चुकी है। सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी का हाजिर भाव 65420 और सोने का हाजिर भाव 49388 रुपये पर बंद हुआ।

पिछले एक हफ्ते में ऐसी रही सोने-चांदी की चाल

तारीख और दिन सोने का सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम) सोने का शाम का रेट (रुपये/10 ग्राम) चांदी का सुबह का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)

चांदी का शाम का रेट (रुपये/ किलो ग्राम)

15 Jan 2021 (Friday) 49224 49327 65388 65420
14 Jan 2021 (Thursday) 49131 49011 64936 64804
13 Jan 2021 (Wednesday) 49611 49479 65905 65445
12 Jan 2021 (Tuesday) 49700 49664 65636 65564
11 Jan 2021 (Monday) 49510 49534 64071 65013
08 Jan 2021 (Friday) 50775 50421 68465 67374
01 Jan 2021 (Friday) 50245 50298 67000 66963

देशभर के सर्राफा बाजारों में सात अगस्त 2020 को गोल्ड का हाजिर भाव 56254 पर खुला। यह ऑल टाइम हाई था। इसके बाद शाम को यह थोड़ी गिरावट के बाद 56126 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

जहां तक चांदी की बात करें तो इस दिन यह76008 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली थी और 75013 रुपये पर बंद हुई थी। बता दें चांदी का भाव एमसीएक्स पर 25 अप्रैल 2011 को रिकॉर्ड 73,600 रुपये प्रति किलो तक उछला था, जबकि हाजिर बाजार में चांदी का भाव 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था। सोने का भाव 16 मार्च 2020 को 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

गिरावट की वजह:कोरोनावायरस महामारी की वजह से शेयर मार्केट में जो गिरावट आई थी, उससे बाजार पूरी तरह उबर कर काफी आगे निकल चुके हैं। वहीं सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव नजर आ रही है।

Loading...

Check Also

बंधन लाइफ की बीमा सेवाएं अब उत्तर प्रदेश में बंधन बैंक की शाखाओं में उपलब्ध

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : देश की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी, बंधन लाइफ ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com