ब्रेकिंग:

सोना हुआ सस्ता, चांदी भी लुढ़की, चेक करें आज का लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली। शादियों के सीजन में सोने के भाव में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, चांदी की कीमतें भी कम हो रही हैं। दिल्‍ली सर्राफा बाजार में 3 दिसंबर 2021 को सोने के दाम में 196 रुपये की कमी दर्ज की गई। इसके अलावा चांदी की कीमतों में आज 146 रुपये की गिरावट आई।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 60,024 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज सोना गिरकर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी के दाम में बड़ा बदलाव नहीं हुआ।

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम में 196 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई। इससे राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का दाम 46,581 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज सोने की कीमतों में कमी आई और ये 1,767 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

चांदी के दाम में आज गिरावट दर्ज की गई। दिल्‍ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी के दाम 146 रुपये की मामूली कमी के बाद 60 हजार रुपये प्रति किग्रा से नीचे पहुंच गए। राष्‍ट्रीय राजधानी में आज चांदी का भाव 59,878 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी के दाम 22.30 डॉलर प्रति औंस पर जस के तस रहे।

Loading...

Check Also

एसबीआई लाइफ ने गारंटीशुदा आय और उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए लॉन्च किया ‘स्मार्ट प्लेटिना सुप्रीम’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत के सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com