ब्रेकिंग:

सोना खरीदने के लिए सबसे अच्छा मौका, 1189 रुपये तक हो चुका है सस्ता

इस साल अब तक 5265 रुपये सस्ता हो चुके सोने की चमक पिछले हफ्ते थोड़ी बढ़ी है। सोने-चांदी की गिरावट पर ब्रेक लगने से शादी-विवाह के लिए ज्वैलरी खरीदने वाले थोड़े निराश जरूर होंगे। शादियों का सीजन अप्रैल से शुरू हो रहा है। 

सर्राफा बाजारों में वैसे तो 24 कैरेट सोने का भाव पिछले साल के ऑल टाइम हाई से 11189 रुपये तक गिर चुका है, लेकिन बीते सप्ताह यह 605 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़ गया। वहीं अपने उच्च भाव से 9193 रुपये तक गिर चुकी चांदी भी बीते हफ्ते 974 रुपये मजबूत हो गई। 

अगर इस साल यानी 2021 की बात करें तो गोल्ड की पिछले 30 साल में सबसे खराब शुरुआत हुई। जनवरी से ही सोने के रेट में गिरावट का दौर शुरू हुआ। इस साल का यह पहला ऐसा हफ्ता है, जिसमें सोना-चांदी दोनों अच्छी बढ़त बनाने में कामयाब रहे।

पिछले हफ्ते ऐसी रही सोने-चांदी की चाल

डेट सोने का सुबह का भाव Rs/10Gm सोने का शाम का भाव Rs/10Gm चांदी का सुबह का भाव Rs/Kg चांदी का शाम का भाव Rs/Kg
19 मार्च 2021 45096 44937 66707 66815
18 मार्च 2021 45253 44861 67590 67049
17 मार्च 2021 44965 44791 66527 66654
16 मार्च 2021 44926 44861 67304 66940
15 मार्च 2021 44827 44828 66535 66965
12 मार्च 2021 44601 44332 66480 65841
1 मार्च 2021 46111 45976 68473 68466
31 दिसंबर 50123 50202 67282 67383
7 अगस्त 2020 56254 56126 76008 75013

स्रोत: IBJA

आगे इतना हो सकता है भाव

केडिया कमोडिटिज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक कम रेट होने की वजह से लोअर लेबल पर खरीदारी बढ़ रही है। अगर इस वजह से सोने के रेट में उछाल आ रहा है। यह 46500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। सोने के रेट में फरवरी महीने सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। सर्राफा बाजारों में सोने के रेट में 3000 रुपये गिरावट देखी गई वहीं, सोना अपने उच्चतम रेट से 12000 रुपये तक सस्ता हो चुका है। 

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com